कानपुर देहात में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. गुजरात के अहमदाबाद से प्रवासी मजदूर डीसीएम में बैठकर बलरामपुर जा रहे थे. कानपुर-झांसी हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली के लालपुर चौकी क्षेत्र में खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम भिड़ गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 51 मजदूर घायल हैं. जिसमें से 6 मजदूरों को कानपुर रेफर किया गया है.
हादसे में एक महिला व बच्चे की मौत हुई है. लालपुर चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतक महिला की शिनाख्त हीरामन (50) पत्नी अकबर अली निवासी पनवापुर उतरौला बलरामपुर के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
डीसीएम में चालक समेत 54 लोग सवार थे. ये सभी मजदूर अगल-अगल जिलों के रहने वाले हैं. इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल लाए गए मजदूर की मौत हो गई. हादसे में मृतकों की संख्या अब तीन हो गई है. जबकि 51 घायलों का इलाज चल रहा है इसमें से भी कई श्रमिक जिंदगी और मौत से अस्पतालों में जुझ रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/finance-minister-nirmala-sitharaman-to-hold-press-conference-at-4-pm-today-center-focussed-on-reviving-msme-sector/