Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा 3 लोगों की मौके पर मौत, 5 गंभीर घायल

बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा 3 लोगों की मौके पर मौत, 5 गंभीर घायल

0
1284

बिहार में एक बार फिर से अनियंत्रित ट्रक की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. असंतुलित ट्रक ने 8 लोगों को रौंद दिया. जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद स्थानिक लोग गुस्से में आकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उन सभी को पटना रेफर कर दिया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, सरायरंजन व हलाई ओपी क्षेत्र की सीमा पर तिसवारा बम्मा के पास मंगलवार देर रात कुछ लोग सड़क किनारे खड़े हुए थे. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक बेकाबू हो गया. चालक ने ट्रक से अनियंत्रण खो दिया. जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते चला गया. घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा करके ट्रक को पकड़ लिया और फिर उसमें आग लगा दी. हालांकि ड्राइवर आग लगने से पहले ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. लेकिन घायलों की हालत नाजुक होने की वजह से तमाम को पटना रेफर कर दिया गया है. हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान कर ली गई है, उनके परिजनों को सूचित कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.\

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cyclonic-storm-rising-rapidly-towards-mumbai/