Gujarat Exclusive > यूथ > वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स डे पर रिलीज हुआ फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर

वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स डे पर रिलीज हुआ फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर

0
542

वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स डे के मौके पर दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक पीड़िता का किरदार अदा कर रही हैं. फिल्म छपाक एक एसिड पीड़ित के जीवन और अस्तित्व पर आधारित है. ट्रेलर की शुरुआत एक प्रोटेस्ट से होती है जिसके बाद एक डायलॉग आता है निर्भया केस के बाद मालती की कहानी को लोगों तक पहुंचाना और भी जरूरी हो गया है और फिर सुनाई देती है दीपिका पादुकोण की चीख.

 

दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. हॉस्टिपल में जब दीपिका के ऊपर पानी डाला जाता है और जिस तरह से दीपिका चीखती हैं वो सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एसिड अटैक होने के बाद मालती(दीपिका) आगे की जंग लड़ती हैं और इस लड़ाई में उनका साथ देता है विक्रांत जो रिपोर्टर का किरदार निभा रहे हैं.