Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण ट्रेन हादसा, 19 सिख यात्रियों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण ट्रेन हादसा, 19 सिख यात्रियों की मौत

0
1394

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. यहां एक पैसेंजर ट्रेन श्रद्धालुओं से भरी एक वैन में जा भिड़ी जिसमें कम से कम 19 सिख यात्रियों की मौत हो गई और दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए हैं. मौके पर प्रशासन और राहत एवं बचावकर्मियों ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बिना बैरियर वाली क्रॉसिंग पर यह हादसा हुआ है.

शेखूपुरा के जिला पुलिस ऑफिसर गाजी सलाहुद्दीन ने घटना की जानकारी दी है. घटना पंजाब के शेखूपुरा में फरूकाबाद की है जहां कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन शेखूपुरा जा रही वैन में जा टकराई. खबरों के मुताबिक, शेखपुरा जिले में ये सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा सच्चा सौदा लौट रहे थे. वे धार्मिक अनुष्ठान करने गए थे. रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि हादसा बिना बैरियर वाली क्रॉसिंग पर हुआ है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. शवों को भी अस्पताल पहुंचाया गया है और मौके पर राहत और बचावकार्य पूरा हो चुका है.

इस रेल दुर्घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएम इमरान खान ने हादसे में गईं जानों पर दुख जताया और प्रशासन से घायलों को सबसे अच्छी मेडिकल सहायता देने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि हाल ही में पाकिस्तान में हवाई दुर्घटना में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा बैठे थे जिसके बाद ये दूसरी बड़ी हालिया दुर्घटना है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-temple-news/