मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रविवार सुबह ट्रेन हादसा हो गया. कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी की दूसरी मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों कार्गो ट्रेनों के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट फंस गए. घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में भगदड़ मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है. और राहत बचाव का कार्य शुरु कर दिया है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक मालगाड़ी अमरौली से बीजापुर कोयला लेकर जा रही थी. सिंगरौली के गनियारी में सामने से आ रही दूसरी मालगाड़ी से उसकी भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद मालगाड़ियों की कई बोगियां पटरी से उतरकर नीचे पलट गई. आमने-सामने की टक्कर होने के कारण इंजन में बैठे तीन लोको पायलट और सहायक लोको पायलट उसमें फंस गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर इंजन में फंसे पायलट को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि किसकी लापरवाही की वजह से दोनों मालगाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हुई है.