Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने ट्रेन के टॉयलेट में स्पाई कैमरा लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने ट्रेन के टॉयलेट में स्पाई कैमरा लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

0
1556

अहमदाबाद: भारतीय रेलवे की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा करने वाले एक मामले का पर्दाफाश अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने किया है. Train toilet spy camera

दरअसल पुलिस ने एक हाउसकीपर को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन के टॉयलेट में स्‍पाई कैमरा लगाकर यात्रा करने वाली महिलाओं की गंदी वीडियो बनाता था.

अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने 16 मार्च को रेलवे टॉयलेट में स्पाई कैमरा लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पॉवरबैंक में लगा रखा था कैमरा aTrain toilet spy camer

यह घटना 16 मार्च को मुंबई से राजस्थान के जोधपुर के पास भगत की कोठी जाने वाली ट्रेन में सामने आई है. वायु सेना में काम करने वाले एक जवान को टॉयलेट में जाने पर कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ.

शक की बुनियाद पर उनसे जांच की तो उसे डस्टबिन के निचले हिस्से में एक पावरबैंक मिला. इसकी जानकारी उन्होंने फौरन रेलवे पुलिस को दी. Train toilet spy camera

पुलिस की जांच में पता चला कि पॉवरबैंक में स्पाई कैमरा लगा है. इस मामले में अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने ट्रेन के एक हाउसकीपर सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है.

ट्रेन के टॉयलेट में लगा रखा था स्पाई कैमरा Train toilet spy camera

मिल रही जानकारी के अनुसार रेवले पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम जहीउद्दीन शेख है. आरोपी ने पावरबैंक से जुड़े एक स्पाई कैमरे को ट्रेन के टॉयलेट में रखा था.

यात्रियों को इसका शव ना हो इसलिए आरोपी ने उसके तार को कूड़ेदान के अंदर छिपा दिया था. Train toilet spy camera

संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि आरोपी जासूसी कैमरा से महिलाओं के वीडियो को कैप्चर कर रहा था.

आरोपी मुंबई का रहने वाला है Train toilet spy camera

आरोपी जहीउद्दीन मुंबई में रहता है और ट्रेन में हाउसकीपर के रूप में काम करता है. पुलिस जांच कर रही है कि उसने अन्य ट्रेनों में ऐसे कैमरे लगाए थे या नहीं.

पुलिस को शक है कि उसने ऐसा कैमरा अन्य ट्रेनों में भी लगाया हो. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी कैमरे में कैद डाटा कहां रखता था.

पुलिस इस बात से भी इनकार नहीं कर रही कि आरोपी वीडियो को किसी को बेच रहा था. Train toilet spy camera

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-22-officers-special-responsibility/