हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी’ हैदराबाद में उपस्थित IPS प्रोबेशनर्स के साथ संवाद किया. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने ट्रेनी अधिकारियों से कहा कि आप जैसे युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी अब एक अंतरराष्ट्रीय चुनौती बन गया है. इस बड़ी चुनौती से निपटने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. Trainee IPS PM Modi Dialogue
फिटनेस पर पीएम मोदी ने दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेनी अधिकारियों के फिटनेस पर जोर देने पर बोलते हुए कहा कि फिटनेस पुलिस के लिए बहुत बड़ी ज़रूरत है. मुझे लगता है कि आप जैसे उत्साहित युवा पुलिस सुधारों को सिस्टम में आसानी से लागू कर सकते हैं. Trainee IPS PM Modi Dialogue
वित्तीय धोखाधड़ी अंतरराष्ट्रीय चुनौती पुलिस को करना होगा इनोवेशन Trainee IPS PM Modi Dialogue
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी एक बड़ी चुनौती बन गई है. इसने अपराध को थानों, ज़िलों और राज्यों की सीमा से बाहर निकालकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चुनौती बना दिया है. इससे निपटने के लिए सरकार कई कदम उठा रही हैं. लेकिन इन मामलों से निपटने के लिए पुलिस को कुछ नया इनोवेशन भी करना होगा. ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 75 सालों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा का निर्माण किया है. पुलिस ट्रेनिंग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में भी भारत ने सुधार किया है. Trainee IPS PM Modi Dialogue
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी’ हैदराबाद में उपस्थित आईपीएस प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि 25 साल बाद जब भारत अपनी आज़ादी के 100 साल मना रहा होगा, उस वक्त हमारी पुलिस सेवा कैसी होगी, कितनी सशक्त होगी वो आपके आज के कार्यों पर निर्भर करेगा. आपको वो बुनियाद बनानी है जिसमें 2047 के भव्य और अनुशासित भारत की इमारत का निर्माण होगा. Trainee IPS PM Modi Dialogue
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-mizoram-border-dispute/