Gujarat Exclusive > देश-विदेश > परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान, देशभर में टोल प्लाजा पर नहीं लिया जाएगा टोल

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान, देशभर में टोल प्लाजा पर नहीं लिया जाएगा टोल

0
1245

देशभर में फैले कोरोना वायरस की महामारी के चलते सड़क परिवहन मंत्रालय ने देशभर में सभी टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन का काम स्थगित कर दिया है. ऐसे में बुधवार की शाम से 14 अप्रैल तक टोल प्लाजा पर कोई टोल चार्ज नहीं देना होगा.

बुधवार की देर रात केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा- “कोविड-19 के चलते पूरे भारत में सभी टोल प्लाजा पर अस्थाई तौर पर टोल कलेक्शन निलंबित करने का आदेश दिया गया है. इससे ना सिर्फ जरूरी सेवाओं की आपूर्ति में आ रही बाधाएं कम होंगी बल्कि महत्वपूर्ण समय भी बचेगा.” एक अन्य ट्वीट में गडकरी ने कहा- सड़क के रख-रखाव और टोल प्लाजा पर जरूरी चीजों की उपलब्धता सामान्य तरह से बरकरार रहेगी.

 

इससे पहले केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते उत्पन्न स्थिति में तमाम आवश्यक वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता लगातार बनाए रखने पर सरकार की नजर है और ऐसी किसी भी चीज की किल्लत नहीं हो इसके लिए राज्य सरकारों से संपर्क में है. उन्होंने व्यापारियों से मुनाफाखोरी नहीं करने की अपील की है.

मालूम हो कि कोरोना वायरस की वजह से सरकार की मुश्किलें लगातार बढती जा रही है. लगातार रोक लगाने के बावजूद लोग घरों से निकल रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-effect-railways-canceled-all-passenger-trains-till-14-april/