Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना काल के नियम-कायदों की सूरत में TRB जवानों ने उड़ाई धज्जियां

कोरोना काल के नियम-कायदों की सूरत में TRB जवानों ने उड़ाई धज्जियां

0
1197

सूरत: कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किया है. मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस को सत्ता दी गई है. लेकिन जिन लोगों को नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं नियमों का पालन कराने वाले लोग ही नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसी ही दो घटना सूरत में बनी है जिसमें से एक घटना में पुलिस ने कार्रवाई की है.

सूरत में सार्वजनिक रूप से केक काटकर जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया. लेकिन इन नियमों का पालन खुद जिम्मेदार लोग भी नहीं कर रहे. टीआरबी कर्मियों का एक वीडियो वायरस हो रहा है जिसमें वह ड्यूटी के दौरान केक काटकर जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद 12 जवानों को नौकरी से निकाल दिया गया है.

सूरत से ही एक अन्य वीडियो सामने आया है. जिसमें रोहित झिंजुरके नामक युवक अपने दोस्तों के साथ जन्मदिवस का जश्न मनाते हुए नजर आ रहा है. उसने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पार्टी में हिस्सा लेने वाले लोगों ने कोरोना काल में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद पुलिस ने जहां कार्रवाई करते हुए टीआरबी कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है. वहीं दूसरे वीडियों को लेकर अभी तक पुलिस ने किसी भी तरीके की कार्रवाई नहीं की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-infected-congress-leader-bharat-singh-solanki-in-critical-condition/