Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीनी घुसपैठ के बीच त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का दावा, नेपाल और श्रीलंका में भाजपा बनाएगी सरकार

चीनी घुसपैठ के बीच त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का दावा, नेपाल और श्रीलंका में भाजपा बनाएगी सरकार

0
366

पड़ोसी देश जहां एक तरफ लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का अजीबो-गरीब बयान सामने आ रहा है.

इसी कड़ी में नया नाम जुड़ गया है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव का उनके अनुसार भाजपा पड़ोसी देश नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनाने की योजना पर काम कर रही है.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान Tripura Chief Minister’s big statement

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने अगरतला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ना केवल भारत में बल्कि पड़ोसी देश नेपाल और श्रीलंका में भी विस्तार करने की योजना बना रही है.

यह दावा उन्होंने मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह के हवाले से किया. देव ने दावा किया कि जब अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उस दौरान उन्होंने दावा किया था कि नेपाल और श्रीलंका में बीजेपी की सरकार बनाने की योजना है. Tripura Chief Minister’s big statement

भाजपा नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनाने की कर रही तैयारी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने हावाला देते हुए कहा कि 2018 में अमित शाह के साथ एक बैठक हुई थी.Tripura Chief Minister’s big statement

इस बैठक में अजय जम्वाल ने सवाल किया कि देश के ज्यादातर राज्यों में भाजपा की सरकार बन चुकी है. अब आगे का क्या प्लान है.

उनके इस सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने दावा किया था कि उनकी योजना नेपाल और श्रीलंका में अपनी सरकार बनाने की है.

उनके इस बयान के बाद जहां देव की चौतरफा आलोचना हो रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई करने की मांग कर रहा है.

राज्य की सीपीएम और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस दावे को अलोकतांत्रिक बताते हुए विदेशों में भाजपा की सरकार बनाने के अमित शाह के दावे पर स्थिति साफ करने की मांग की है.

गौरतलब है कि एक तरफ जहां चीन भारतीय सीमा में लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता ख्याली पुलाव पकाने का काम कर रहे हैं. Tripura Chief Minister’s big statement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-rupani-corona-positive/