Gujarat Exclusive > राजनीति > त्रिपुरा: माणिक साहा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बिप्लब देब ने दिया था इस्तीफा

त्रिपुरा: माणिक साहा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बिप्लब देब ने दिया था इस्तीफा

0
429

त्रिपुरा में शनिवार को हुए बड़े राजनीतिक बदलाव के बाद नए मुख्यमंत्री के तौर पर माणिक साहा ने रविवार को शपथ ले ली. उनको राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण राय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शनिवार शाम को ही साहा को विधायक दल का नेता चुना गया था.

शपथ ग्रहण बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के जो विकास के मुद्दे हैं उन्हें लेकर आगे बढ़ेंगे. क़ानून व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा. त्रिपुरा वासियों की समस्याओं का सब के साथ बात करके समाधान करेंगे.

पूर्व सीएम ने आला कमान के निर्देश पर दिया था इस्तीफा

शनिवार शाम को इस्तीफा देने के बाद त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब कुमार देब ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में BJP का आधार मज़बूत करने के लिए मुझे विभिन्न क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम करने की ज़रूरत है. मुझे आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से BJP सरकार बनाने के लिए CM के पद पर रहने के बजाय सामान्य कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chintan-shivir-rahul-gandhi-congress-worker-advice/