Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गरीबी और पिछड़ेपन को त्रिपुरा के भाग्य के साथ चिपका दिया गया था: पीएम मोदी

गरीबी और पिछड़ेपन को त्रिपुरा के भाग्य के साथ चिपका दिया गया था: पीएम मोदी

0
494

त्रिपुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी मौजूद रहे. PM मोदी ने उसके बाद महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया.

टर्मिनल भवन का उद्घटन करने के साथ पीएम मोदी ने अगरतला में कई योजनाओं का ऐलान भी किया है. इस मौके पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले यहां भ्रष्टाचार की गाड़ी रुकने का नाम नहीं लेती थी और विकास की गाड़ी पर ब्रेक लगा हुआ था. पहले जो यहां सरकार थी उसमें त्रिपुरा के विकास का न विजन ता न ही उनकी नीयत थी, गरीबी और पिछड़ेपन को त्रिपुरा के भाग्य के साथ चिपका दिया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि इस स्थिति को बदलने के लिए ही मैंने यहां के लोगों को HIRA का आश्वासन दिया था- H से हाईवे, I से इंटरनेट वे, R से रेलवे, A से एयरवेज. आज हीरा मॉडल पर त्रिपुरा अपनी कनेक्टिविटी सुधार रहा है, अपनी कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है. 21वीं सदी में भारत को आधुनिक बनाने वाले नौजवान मिलें, इसके लिए देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा रही है. इसमें स्थानीय भाषा में पढ़ाई पर भी उतना ही जोर दिया गया है. त्रिपुरा के विद्यार्थियों को अब मिशन-100 विद्या ज्योति अभियान से भी मदद मिलने वाली है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले की सरकार ने व्यवस्था बनाई थी कि जिस घर में लोहे की चादर से बनी छत बनेगी उसे कच्चा घर नहीं मना जाएगा. यानी घर भले ही मिट्टी के हो लेकिन छत पर लोहे की चादर होने से उस घर को कच्चा नहीं मना जाता था इसकी वजह से त्रिपुरा के हज़ारों ग्रामीण परिवार PM आवास योजना से वंचित थे. देश को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का विकल्प देने में भी त्रिपुरा एक अहम भूमिका निभा सकता है. यहां बने बांस के झाड़ू, बांस की बोतलें, ऐसे प्रोडक्ट्स के लिए बहुत बड़ा बाज़ार देश में बन रहा है. इससे बांस के सामान के निर्माण में हज़ारों साथियों को रोज़गार, स्वरोज़गार मिल रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mumbai-may-soon-have-a-lockdown/