देश में जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश से लगातार सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं. राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यूपी के इटावा) में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. यहां 6 किसानों को ट्रक ने कुचल दिया है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 2 पर ये हादसा हुआ है.
खबरों के मुताबिक, पिकअप सवार किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला है. दुर्घटना में एक शख्स घायल बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा में एक ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किये जाने के निर्देश भी दिए हैं.
इससे पहले मंगलवार को कानपुर में बिल्हौर इलाके में प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहे एक ट्रक की दूसरे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई तथा 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. बिल्हौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हरियाणा से करीब 45 मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा एक ट्रक नानामऊ के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही ट्रक पलट गए.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-prime-minister-of-nepal-asked-what-does-india-want-satyamev-jayate-or-singhmev-jayate/