Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के लिए कीटाणुनाशक इंजेक्शन लगाने वाले बयान से मुकरे ट्रंप, बोले- मैं तो मजाक कर रहा था

कोरोना के लिए कीटाणुनाशक इंजेक्शन लगाने वाले बयान से मुकरे ट्रंप, बोले- मैं तो मजाक कर रहा था

0
1661

कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान की जमकर आलोचना हो रही है और लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं. दरअसल ट्रंप ने कोरोना से बचने के लिए कीटाणुनाशक इंजेक्शन लगाने की बात कही थी लेकिन 24 घंटे के अंदर वे अपने बयान से पलट गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं तो मज़ाक कर रहा था.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “मैंने आप जैसे पत्रकारों से मजाक में सिर्फ एक सवाल पूछा था. यह देखने के लिए की क्या होता है.” कीटाणुनाशक इंजेक्‍शन से कोरोना के इलाज की सलाह को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति का काफी मजाक बना था.

ट्रंप ने गुरुवार को सरकारी वैज्ञानिकों के साथ संवाददाता सम्मेलन में रोगाणुनाशक को लेकर यह बात कही थी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर गृह सुरक्षा मंत्रालय के अवर मंत्री बिल ब्रायन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में संवाददाताओं को बताया था, “कोरोना वायरस धूप एवं नमी के संपर्क में आने से बहुत तेजी से खत्म होता है. सीधी धूप पड़ने से यह वायरस सबसे जल्दी मरता है. आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वायरस का 30 सेकंड में खात्मा कर सकता है.” ब्रायन के संबोधन के बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें आश्चर्य है कि क्या शरीर को “बहुत शक्तिशाली प्रकाश” से साफ किया जा सकता है.

ट्रंप ने आगे कहा, “तब तो वायरस के खात्‍में के लिए संक्रमित व्यक्ति में रोगाणुनाशकों को इंजेक्ट किया जा सकता है. वायरस एक मिनट में बाहर निकल सकता है. यह ऐसा कुछ है जो इंजेक्शन लगाकर किया जा सकता है.” ट्रंप के इस बयान की पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने मुर्खतापूर्ण करार दिया था. हालांकि जल्दी ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने अपना बयान पलट दिया.

मालूम हो कि अमेरिका में मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण मृतकों की संख्या 50,031 हो गई है. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक पिछले तीन सप्ताह में पहली बार शुक्रवार को एक दिन में सबसे कम 1258 लोगों की मौत दर्ज की गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-31/