Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ट्रंप ने चीन से सारे संबंध खत्म करने की दी धमकी, बोले- कोरोना वायरस के लिए ड्रैगन ही जिम्‍मेदार

ट्रंप ने चीन से सारे संबंध खत्म करने की दी धमकी, बोले- कोरोना वायरस के लिए ड्रैगन ही जिम्‍मेदार

0
662

अमेरिका लगातार चीन को कोरोना वायरस के फैलने के लिए जिम्मेदार मानता आ रहा है और इसकी वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन के खिलाफ कड़े शब्दों का प्रयोग करते रहे हैं. कोरोना संकट के कारण अमेरिका सबसे प्रभावित देश बन चुका है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को दुनिया भर में फैलाने का आरोप लगाकर चीन से सारे संबंध तोड़ने की धमकी दी है.

दुनिया भर में इस जानलेवा वायरस ने तकरीबन तीन लाख लोगों की जान ले ली है, जिनमें 80,000 से ज्यादा अमेरिकी शामिल हैं. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘कई चीजें हैं जो हम कर सकते हैं. हम सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं.’ कई हफ्तों से राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍यों और वहां के बुद्धिजीवियों का कहना है कि चीन की लापरवाही से वुहान से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला है.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, मैं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फिलहाल कोई बात नहीं करना चाहता. हालांकि उनके चिनफिंग से अच्छे रिश्ते हैं. ट्रंप ने कहा कि चीन ने उन्हें निराश किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने चीन से कई बार कहा कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वुहान के लैब में जाने की इजाजत दी जानी चाहिए, लेकिन चीन ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-lice-update/