Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में होगा ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर ‘केम छो ट्रम्प’, तारीखों का हुआ ऐलान

अहमदाबाद में होगा ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर ‘केम छो ट्रम्प’, तारीखों का हुआ ऐलान

0
304

पिछले काफी वक्त से चर्चा चल रही थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड भारत आने वाले हैं. लेकिन अब करीब-करीब तंय हो गया है कि ट्रम्प फरवरी में भारत आ रहे हैं. ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर अहमदाबाद में 25 फरवरी को ‘केम छो ट्रम्प’( कैसे हो ट्रम्प) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में प्रोग्राम होने वाला है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को हिस्सा लेने के लिए गुजरात बीजेपी को जिम्मेदारी दी गई है. इतना ही नहीं ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि इस पूरे प्रोग्राम का खर्च गुजरात सरकार उठाने वाली है.

हाउडी मोदी की तर्ज पर होने वाले केम छो ट्रम्प कार्यक्रम के लिए, ट्रम्प के ओवल ऑफिस की तरफ से मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद गुजरात सरकार के मुख्य सचिव अनिल मुकीम ने मोटेरा स्टेडियम का जायजा लिया और अहमदाबाद महानगर पालिका कमिश्नर विजय नहेरा समेत अन्य अफसरों के साथ चर्चा की. अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने भी 150 पुलिसकर्मियों के साथ स्टेडियम की सुरक्षा की समीक्षा की.

ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रोग्राम से भारत-अमेरिका के आपसी संबंध में निकटता आएगी. इतना ही नहीं इस प्रोग्राम में जबरदस्त तकनीक भी देखने को मिलेगा. ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि ट्रम्प और मोदी दिल्ली से एक साथ आएंगे और प्रोग्राम में शिरकत कर ये दोनों नेता एक साथ दिल्ली भी वापस जाने वाले हैं.