Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत दौरे से पहले ट्रंप का ‘बाहुबली’ अवतार, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा है धूम

भारत दौरे से पहले ट्रंप का ‘बाहुबली’ अवतार, सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा है धूम

0
811

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरे से पहले एक ‘मॉर्फ्ड वीडियो’ शेयर किया है. वीडियो में उन्हें बाहुबली की तरह दिखाया गया है. करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में ट्रंप रणक्षेत्र में तलवारबाजी करते हुए दिखाए गए हैं. इसमें वो जंग के मैदान में दुश्मनों को धूल चटाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडिओ में ट्रंप की पत्नी मिलोनिया ट्रंप भी नजर आ रही है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बिना नाम लिए भारत में पीएम मोदी को अपना महान दोस्त बताया.

बैकग्राउंड में चल रहे गाने- ‘जियो रे बाहुबली’ में फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को भी दिखाया गया है, जिसका चेहरा फिल्म के अंदर शिवगामी की भूमिका में रही राम्या कृष्णन के चेहरे पर सुपर इम्पोज्ड कर लगाया गया है. वह फिल्म में एक्टर प्रभाष की मां का किरदार निभा रही है.

इस वीडियो में कुछ सेकेंड का पीएम नरेन्द्र मोदी का वीडियो भी मोर्फ कर लगाया गया है. इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घोड़े पर बैठकर युद्धभूमि में तलवार भांजते हुए वीरों की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले इस वीडियो में इवांका ट्रंप और डोनाल्ट ट्रंप जुनियर को भी दिखाया गया है. वीडियो के पोस्ट करने के शुरुआती दो घंटे मे ही इसे करीब 17 हजार बार शेयर किया गया है.