Gujarat Exclusive > गुजरात > नाराज नितिन पटेल को कैबिनेट में मिलेगी जगह या कट जाएगा पत्ता? मनाने की कोशिश में BJP

नाराज नितिन पटेल को कैबिनेट में मिलेगी जगह या कट जाएगा पत्ता? मनाने की कोशिश में BJP

0
1132

गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को मुख्यमंत्री पद नहीं मिलने के बाद से वह नाराज चल रहे हैं. नाराज पटेल को मनाने के लिए आलाकमान लगातार कोशिश कर रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पटेल समुदाय से मुख्यमंत्री बनने की वजह नितिन पटेल का पत्ता कट सकता है. लेकिन उनको कैबिनेट में जगह मिल सकती है. चर्चा ऐसी भी चल रही है कि नितिन पटेल को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

नितिन पटेल को कैबिनेट में नंबर टू का स्थान देने की चर्चा

पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल करने के लिए मनाने का प्रयास किया जा रहा है. चर्चा चल रही है कि नितिन पटेल को सरकार में नंबर 2 का पद दिया जा सकता है.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, नितिन पटेल को 2017 में उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन उनको महत्वपूर्ण वित्त विभाग नहीं मिलने की वजह से वह कई दिनों तक नाराज थे. लेकिन आलाकमान ने उनको बनाने की कोशिश करती रही और वित्त विभाग देकर उनको खुश कर दिया. इन परिस्थितियों में यह समझ में नहीं आता है कि नितिन पटेल सिर्फ मंत्री पद स्वीकार करेंगे. जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि नितिन पटेल को विधानसभा का अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है.

हिम्मतनगर के विधायक राजेंद्र सिंह चावड़ा, नवसारी के विधायक पीयूष देसाई, वागरा के विधायक अरुण सिंह राणा और महुवा के विधायक मोहन ढोडिया ने पार्टी अध्यक्ष सीआर पाटिल से मिलकर कैबिनेट में शामिल करने की मांग कर चुके हैं. इतना ही नहीं पूर्व गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा भी सीआर पाटिल के घर पहुंचकर एक घंटे तक चर्चा की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cm-jamnagar-flood-victims-meet/