Gujarat Exclusive > राजनीति > राम मंदिर और एनआरसी के जरिये झारखंड में कामयाब होने की कोशिश, शाह ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

राम मंदिर और एनआरसी के जरिये झारखंड में कामयाब होने की कोशिश, शाह ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

0
265

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे चरण का चुनाव 7 दिसम्बर को होने वाला है ऐसे में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर कांग्रेस पर बरसे. उन्होंने कहा कि मैं आज, राहुल गांधी को यहां से चैलेंज देने आया हूं कि राहुल बाबा आपके 55 साल का शासन और हमारे पांच साल का शासन का हिसाब लेकर मैदान में आ जाओ. हमनें पांच साल के अंदर एक प्रकार से विकास की गंगा को आदिवासी, पिछड़े समाज के घर में पहुंचाने का काम किया है. मोदी सरकार ने देवधर में AIIMS बनाया, देवधर, बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनाएं. रांची में कैंसर अस्पताल बनाया, हजारीबाग-पलामू और दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाये और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 20 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया.

शाह ने आगे कहा कि झारखंड में जैसे ही बीजेपी की भाजपा सरकार बनती है वैसे ही आदिवासियों, दलितों को आरक्षण कम किए बिना ओबीसी समाज के आरक्षण को बढ़ाने के लिए हम एक कमेटी बनाएंगे. इसकी तैयारी हम कर चुके हैं. अपने भाषण में अमित शाह ने राम मंदिर और एनआरसी पर सरकार की प्रतिबद्धता का भी जिक्र किया. केन्द्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झारखंड के चक्रधरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थें.

राम मंदिर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सर्वोच्च अदालत में जाकर कहते थे कि राम जन्म भूमि का केस चलाने की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि आप लागों की ताकत से हमने आग्रह किया कि केस चलना चाहिए. जिसका परिणाम ये आया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जजमेंट दिया है कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनेगा.