Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना महामारी के बीच अहमदाबाद में चल रहा था ट्यूशन क्लास, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरोना महामारी के बीच अहमदाबाद में चल रहा था ट्यूशन क्लास, पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
921

अहमदाबाद: कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए ट्यूशन क्लासिस को बंद करने के लिए सरकारी दिशानिर्देश जारी किया गया है. Tuition Class Corona Guideline

बावजूद इसके अहमदाबाद के पालडी इलाके में ट्यूडी क्लास चालू था. पालडी के भट्ठा में प्रतिबंध के बावजूद चलने वाले इस क्लास में एक साथ 40 लोगों को पाया गया.

पुलिस ने ट्यूशन क्लास संचालक नील शाह के खिलाफ कोरोना दिशानिर्देशों के उल्लंघन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ट्यूशन क्लास संचालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला  Tuition Class Corona Guideline

पालडी पुलिस की एक टीम शनिवार को गश्त कर रही थी. इसी दौरान कंट्रोल से दोपहर 2.33 बजे एक संदेश प्राप्त हुआ कि पालडी के भट्ठा इलाके में मौजूद सहजानंद प्लाजा के तीसरे मंजिले पर पारसमणी ट्यूशन क्लासेस सरकारी दिशानिर्देशों के खिलाफ जारी है.

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार कर एक छोड़ी सी जगह पर 30 बच्चों को बैठाया जा रहा है.

कोरोना दिशानिर्देशों का नहीं हो रहा था पालन  Tuition Class Corona Guideline

मैसेज के आधार पर पुलिस टीम दोपहर 2.45 बजे मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर पता चला कि पारसमणी ट्यूशन क्लासिस चल रही थीं.

पुलिस ने जब संचालक का नाम पूछा तो पता चला कि नील भद्रेश शाह नामक आदमी क्लास को चला रहा है. Tuition Class Corona Guideline

पुलिस की जांच में पता चला कि कोरोना के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए इस ट्यूशन क्लास को चलाया जा रहा था. इस संबंध में कोई पास परमिट नहीं था.

लगभग 40 छात्र एक जगह पर मौजूद थे. पुलिस ने नील शाह के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-19-vaccination/