Gujarat Exclusive > देश-विदेश > इंसानियत शर्मसार: कोरोना संक्रमण के डर से इस फुटबॉलर ने कर दी अपने ही बेटे की हत्या

इंसानियत शर्मसार: कोरोना संक्रमण के डर से इस फुटबॉलर ने कर दी अपने ही बेटे की हत्या

0
711

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण व्याप्त हो चुका है. रोज हजारों की संख्या में कोरोना के कारण जान गंवा रहे हैं. कोरोना का सबसे भयानक रूप अब देखने को मिल रहा है जहां लोग सगे को भी अपनाने से इन्कार कर रहे हैं. लोगों में कोरोना का डर इस कदर व्याप्त हो चुका है कि अब इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. तुर्की के एक फुटबॉलर ने अपने 5 साल के बेटे की ही हत्या कोरोना संक्रमण के डर से कर दिया.

तुर्की के शीर्ष पुलिस अधिकारियो ने पूर्व दिग्गज फुटबॉलर को उसके बेटे की हत्या के आरोप में ही गिरफ्तार किया है. केवहेर नाम के इस फुटबॉलर ने अपने 5 साल के बेटे की हत्या कर दिया दी जिसका कारण बताया की वो कोरोना वायरस से बचना चाहता था. उसके बेटे को कोरोना वायरस के लक्षण थे. जिसके कारण उसने ऐसा किया.

बताया जा रहा है केवहेर ने 23 अप्रैल को ही अपने बेटे की हत्या कर दिया था. पहले बल्ले का गला घोंटने के बाद उसने पड़ोसियों को बुलाया और फिर हॉस्पिटल ले गया. जहाँ पर 2 घंटे के बाद उसके 5 साल के बेटे ने दम तोड़ दिया. केवहेर ने इस घटना के 11 दिनों के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उसने कबूल किया की उन्होंने अपने बेटे की हत्या की है. वो इसलिए पुलिस के पास आयें क्योंकि उन्हें पिछले कुछ दिनों से घुटन महसूस हो रही है. फुटबॉलर ने बताया की वो अपने बेटे से प्यार नहीं करता था जिसके कारण ये कदम उठाया.

पुलिस से बातचीत के दौरान बताया की बच्चे को खांसी और बुखार की शिकायत थी जिसके कारण उसे पहले हॉस्पिटल ले जाया गया था. इसके बाद से बेटा आइसोलेटेड था. केवहेर फ़िलहाल एमेच्यूर लीग की टीम बुरसा येलदिरिमस्पुर के लिए खेलते हुए नजर आते थे. इससे पहले वर्ष 2007-2009 के बीच वह हासेटेप्पे की ओर से खेले थे जो तुर्की की सबसे बड़ी लीग का बड़ा क्लब है.

मालूम हो कि तुर्की में अब तक कोरोना वायरस से 1.44 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगो को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. अब यहां पर स्थिति ठीक होने के कगार पर है. हालांकि अभी भी वहां पर लोगो को बाहर निकलने में मुश्किल हो रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/successful-trial-of-corona-vaccine-on-monkeys-at-oxford-university/