Gujarat Exclusive > राजनीति > अमेठी में पोस्टर वॉर के बाद शुरू हुआ ट्वीटर वॉर

अमेठी में पोस्टर वॉर के बाद शुरू हुआ ट्वीटर वॉर

0
1320

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिसे एक वक्त में कांग्रेस का गढ़ माना जा रहा था. लेकिन इस बार बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के राहुल गांधी को हराने में कामयाब हुईं थी. कोरोना की वजह से जारी तालाबंदी के बीच जहां एक तरफ अमेठी में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ मामला सामने आने के बाद ट्विटर पर वार-पलटवार शुरू हो गया है.

अमेठी में स्मृति ईरानी के ‘लापता’ होने का पोस्टर लगाए गए है. इस पोस्टर को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ ही लिखा कि अमेठी ढूंढ रहा है अपनी लापता सांसद स्मृति ईरानी जी को!’ इसपर स्मृति ईरानी ने एक के बाद एक लगातर कई ट्वीट कर कांग्रेस पर पलटवार किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा, आपको मुझसे इतनी मोहब्बत थी ये पता नहीं था. चलें अब कुछ आपको भी हिसाब दिया जाए. 8 महीने 10 बार 14 दिन का हिसाब है मेरे पास, लेकिन ये बताएं सोनिया जी कितनी बार गईं इस दौरान अपने क्षेत्र में?’ उन्होंने आगे लिखा, ‘कलेक्टर अमेठी , सुल्तानपुर, रायबरेली से सतत संपर्क एवं समन्वय के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ अमेठी के जन-जन तक पहुंचे ये प्रयास किया मैंने, बताएं सोनिया जी ने स्वयं कितनी बार प्रयास किया अपने क्षेत्र के लिए?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/opposing-caa-cost-dear-netajis-grandson-chandra-kumar-bose-removed-as-vice-president/