Gujarat Exclusive > देश-विदेश > JNU हिंसा पर ट्विंकल खन्ना ने किया ट्वीट- कहा गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा प्राप्त

JNU हिंसा पर ट्विंकल खन्ना ने किया ट्वीट- कहा गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा प्राप्त

0
722

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में होने वाले हमले के खिलाफ जहां पूरे देश के छात्र एक जुट होते एक बार फिर से नजर आ रहे हैं. वहीं इस यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल करने वाले पूर्व छात्र भी ट्वीट कर इस हमले की आलोचना कर रहे हैं. जेएनयू में हुए इस हमले पर देश की जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने कर प्रशासन पर जमकर हमला बोला है.

ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्विटर हैंडल से छात्रों पर हुए इस हमले को लेकर लिखा, “भारत, जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा प्राप्त है. यह वह देश है जिसने डर में जीने से इनकार कर दिया है. आप हिंसा करके लोगों को दबा नहीं सकते…और ज्यादा विरोध होगा, प्रदर्शन ज्यादा होंगे, सड़कों पर ज्यादा लोग उतरेंगे.” ट्विंकल खन्ना के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गौरतलब हो कि इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून पर भी ट्वींकल खन्ना ने ट्वीट किया था. और जिस तरीके से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ मारपीट की गई थी उसको लेकर सवाल खड़े किये थे