Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी का तबादला, अब अमेरिका में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी का तबादला, अब अमेरिका में संभालेंगे नई जिम्मेदारी

0
303

कांग्रेस और माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच जारी घमासान के बीच कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी का तबादला कर दिया है. अब वह अमेरिका में कंपनी का काम संभालेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार उन्हे सैन फ्रांसिस्को में वरिष्ठ निदेशक के पद की नई जिम्मेदारी दी गई है. मनीष 2019 में ट्विटर इंडिया का काम संभाला था. लेकिन अब वह अमेरिका में वेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस के साथ-साथ न्यू मार्केट का भी काम देखेंगे. Twitter India MD transferred

अमेरिका में संभालेंगे नई जिम्मेदारी Twitter India MD transferred

गौरतलब है कि बीते माह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच तकरार बढ़ गया था. भारत में जब से ट्विटर ने इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म का दर्जा खो दिया है. तब से उसकी परेशानियां बढ़ती जा रही है. सुरक्षा का अधिकार हटने के साथ ही यूपी के गाजियाबाद में ट्विटर के खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ था. इतना ही नहीं ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. Twitter India MD transferred

एमडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग Twitter India MD transferred

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. शिकायत दर्ज करवाने वाले वकील आदित्य सिंह ने आरोप लगाया है कि देवी मां काली की तस्वीर और अपमानजनक सामग्री कुछ ट्विटर यूजर्स की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी. इससे समाज में द्वेष की भावना फैल सकती है. Twitter India MD transferred

कर्नाटक हाईकोर्ट ने दी थी राहत

इतना ही नहीं गाजियाबाद पुलिस ने लोनी में बुजुर्ग व्यक्ति के वायरल वीडियो पर समाज में घृणा व विद्वेष फैलाने के लिए प्रेषित संदेश का ट्विटर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने के मामले को लेकर ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा था. पुलिस ने नोटिस में 7 दिन में बयान दर्ज करने को कहा था. इस नोटिस के खिलाफ ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दाखिल की थी. कर्नाटक हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मनीष माहेश्वरी को बड़ी राहत देते हुए गाजियाबाद पुलिस से किसी तरह के कड़े कदम ना उठाने के निर्देश दिया था. Twitter India MD transferred

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/garba-will-not-be-organized-in-rajkot/