Gujarat Exclusive > राजनीति > सुशील मोदी पर ट्विटर की बड़ी कार्रवाई, लालू का नंबर किया था सार्वजनिक

सुशील मोदी पर ट्विटर की बड़ी कार्रवाई, लालू का नंबर किया था सार्वजनिक

0
533

बिहार विधानसभा अध्‍यक्ष चुनाव से पहले बिहार की राजनीति उस वक्त गरम हो गई जब पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव का एक कथित ऑडियो जारी कर भाजपा विधायक को लालच देने का आरोप लगाया.Twitter Sushil tweet deleted

लालू के कथित ऑडियो को जारी कर लगाया आरोप लगाया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के आरोपी लालू प्रसाद यादव का जो कथित ऑडियो जारी किया गया उसमें वह भागलपुर की पीरपैंती विधानसभा सीट से चुनकर आए ललन पासवान को लालच दे रहे हैं.

सुशील मोदी ने इस ऑडियो के साथ एक नंबर भी जारी किया था.Twitter Sushil tweet deleted

लालू का नंबर किया था सार्वजनिक करने पर कार्रवाईTwitter Sushil tweet deleted

जिस ट्वीट में सुशील मोदी ने एक नंबर साझा कर इसे लालू यादव का नंबर करार दिया था. उसे अब ट्विटर द्वारा हटा दिया गया है.

ट्विटर का कहना है कि इस सुशील मोदी का यह ट्वीट नियमों का उल्लंघन किया है जिसकी वजह से ट्वीट को हटा दिया गया है.Twitter Sushil tweet deleted

अपने ट्विटर अकाउंट पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने जिस नंबर को साझा किया था वह लालू यादव का ही है उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब वापस उस नंबर पर फोन मिलाया तो लालू यादव ने ही फोन उठाया था.

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना के बहाने अब्सेंट रहने की दिया था सलाहTwitter Sushil tweet deleted

सुशील मोदी द्वारा जारी ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि लालू प्रसाद यादव ने जेल से भाजपा विधायक को फोन कर उनको आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं.

इतना ही नहीं वह भाजपा विधायक ललन पासवान को मंत्री पद का लालच भी दे रहे हैं. लालू प्रसाद यादव पासवान को बधाई देते हुए कह रहे हैं कि स्पीकर के चुनाव में हम लोगों का साथ दो इसका जवाब देते हुए विधायक कह रहे हैं कि पार्टी में हैं तो लालू कह रहे हैं कि कोरोना का बहाना बनाकर अब्सेंट हो जाओ.Twitter Sushil tweet deleted

लालू से बात करने वाले भाजपा विधायक ने दी सफाई

इस मामले को लेकर भाजपा विधायक ललन पासवान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि “लालू जी का फोन आया था तो मेरे PA ने फोन उठाया.

मुझे लगा बधाई के लिए फोन किया है. वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है तत्काल गिराना है. हमने ऐसा करने से मना कर दिया.”Twitter Sushil tweet deleted

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-lalu-prasad-audio/