Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बरैली में प्रवासी मजदूरों पर केमिकल छिड़कने का मामला, जांच के बाद दो फायरमैन निलंबित

बरैली में प्रवासी मजदूरों पर केमिकल छिड़कने का मामला, जांच के बाद दो फायरमैन निलंबित

0
1203

पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर से घरों को लौटे मजदूरों को सैनिटाइज करने के नाम पर बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड पर बैठाकर दमकल कर्मियों ने केमिकल का छिड़काव कर दिया था. मामला सामने आने के बाद जमकर सियासी बयानबाजी भी शुरु हुई थी. लेकिन अब इस मामले में विभागीय जांच के बाद एसएसपी ने दो फायर कर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया है.

मामले की जांच के बाद एसएसपी ने दो कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. शहर में सैनिटाइजेशन कर रही फायर ब्रिगेड की टीम ने बसों के इंतजार में उमड़े मजदूरों, महिलाओं व बच्चों को बैठाकर उनके ऊपर केमिकल युक्त छिड़काव कर दिया था.

इससे लोगों की त्वचा झुलस गई और आंखों में भी काफी तकलीफ हुई थी. जांच के बाद एसएसपी शैलेश पांडेय ने लीडिंग फायरमैन महेश और स्प्रे पाइप हाथ में पकड़ने वाले फायरमैन आसिम को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने इसकी पुष्टि की. सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा का कहना था कि अभी उन्हें निलंबन आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.

बरेली में मजदूरों पर स्प्रे के मामले का मीडिया और राजनीतिक हलके में तूल पकड़ने के बाद फायर विभाग ने इसे नजीर बना दिया है. फायर सर्विस के डीजी आरके विश्वकर्मा ने प्रदेश के सभी डीएम, एसएसपी व नगर आयुक्त को पत्र भेजा है.

उन्होंने बताया है कि सैनिटाइजेशन के दौरान फायरकर्मी ध्यान रखें कि किसी मानव या जानवरों के ऊपर इसका छिड़काव न हो. घरों व बिल्डिंगों के अंदर छिड़काव न करें, क्योंकि वहां ज्वलनशील वस्तुएं होती हैं. मीडिया को मौके पर बुलाने से बचें, उन्हें खुद ही फोटो उपलब्ध कराएं. अनावश्यक भीड़ एकत्र न करें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/by-tweeting-the-poem-of-atal-bihari-vajpayee-pm-modi-said-come-lets-light-the-lamp/