Gujarat Exclusive > गुजरात > बनासकांठा: बायोगैस के कुएं में गैस रिसाव, दम घुटने से दो की मौत

बनासकांठा: बायोगैस के कुएं में गैस रिसाव, दम घुटने से दो की मौत

0
754

पालनपुर: बनासकांठा जिले के कांकराज तालुका के मोटा जामपुर गांव में देर शाम गैस रिसाव की घटना सामने आई. Two killed due to Banaskantha poison gas

खेत में बने बायोगैस कुएं में सफाई करने उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत होने की जानकारी सामने आ रही है.

जबकि 4 अन्य जहरीली गैस से प्रभावित थे उन्हें इलाज के लिए राधनपुर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है.

जहरीली गैस की चपेट में आने से दो की मौत  Two killed due to Banaskantha poison gas

मिल रही जानकारी के अनुसार, कांकरेज के मोटा जामपुर गांव में रहने वाले रंगनाथ चौधरी के खेत में बायोगैस संयंत्र है. गैस रिसाव की जानकारी सामने आने के बाद प्लांट में सफाई करने के लिए उतरे रंगनाथ चौधरी का पुत्र आनंद चौधरी और उनका साथी सुंधाजी ठाकोर कुएं में उतरे थे. Two killed due to Banaskantha poison gas

सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद इन दोनों की मौत हो गई. सफाई के लिए कुएं में उतरे यह दोनों लोग काफी देर बाद भी कुएं से नहीं निकले,

तब दूसरे अन्य लोग भी कुएं में उतरे वह लोग भी जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद बेहोश हो गए.

हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही सिहोरी पुलिस का एक काफिला घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जबकि जहरीली गैस की चपेट में आने वाले अन्य चार को इलाज के लिए राधनपुर अस्पताल में भेज दिया गया है. Two killed due to Banaskantha poison gas

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-budget-session/