Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के जुहापुरा में दो नाबालिग भाइयों ने युवक को उतारा मौत के घाट

अहमदाबाद के जुहापुरा में दो नाबालिग भाइयों ने युवक को उतारा मौत के घाट

0
764

अहमदाबाद: जुहापुरा इलाके में बाइक चलाने को लेकर होने वाला मामूली विवाद मंगलवार की रात खूनी खेल में बदल गया. सोनल सिनेमा रोड पर गर्दन और छाती में चाकू मारकर दो भाइयों की हत्या कर दी गई.

एक अन्य घटना में रॉयल अकबर टॉवर के पीछे अजहर कीटली और उसके साथियों ने 19 वर्षीय युवक के सिर पर पाइप से हमला कर घायल कर दिया. वेजलपुर पुलिस ने दोनों मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है.

मामूली बात को लेकर हुआ तकरार 

जुहापुरा सोनल रोड से रात में बाइक से निकलने वाले सिद्दीक सलीम पठान ने रास्ते से गुजरने वाले एक नाबालिग से विवाद हो गया.

जिसके बाद नाबालिग ने अपने भाई को बुलाकर सिद्दीक की छाती और गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल सिद्दीक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वेजलपुर पुलिस ने दोनों नाबालिगों से पूछताछ शुरू कर रही है.

यह भी पढ़ें: पुलिस की हिरासत में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के गुजरात अध्यक्ष

बाइक तेज चलाने को लेकर मारपीट 

जुहापुरा में रॉयल अकबर टॉवर के पास कुख्यात अजहर किटली और उसके साथी बादशाह सहित लोगों ने मिलकर 19 वर्षीय फैजल सैयद को रोका जो बाइक से जा रहा था.

बाइक तेज चलाने की बात कहकर किटली के लोगों ने इसके साथ मारपीट करने लगे.

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

फैजल के साथ मारपीट की जानकारी मिलने के बाद उसका भाई ज़ैनुल भी वहां पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई. फैजल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वेजलपुर इन दोनों मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-guideline-violation-5-business-units-locked-in-ahmedabad/