Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: नेहरुब्रिज के बाद दो और ब्रिज बंद, अचानक होने वाले फैसले से लोग परेशान

अहमदाबाद: नेहरुब्रिज के बाद दो और ब्रिज बंद, अचानक होने वाले फैसले से लोग परेशान

0
6418

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना बढ़ते कहर के बीच. अहमदाबाद वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अभी तक शहर में दो हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 86 लोगों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना के कोट इलाके में कोहराम मचा रखा है. जिसकी वजह से इन इलाकों में पिछले दिनों कर्फ्यू लगा रखा था लेकिन कर्फ्यू से छूट देने के बाद प्रशासन ने पूराने अहमदाबाद को जोड़ने वाले दो अन्य ब्रिज को बंद करने का फैसला लिया है.

नेहरू ब्रिज के बाद, गांधी ब्रिज और दधीचि ब्रिज को बंद कर दिया गया है. अहमदाबाद सिटी ट्रैफिक के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने इस सिलसिले में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुल को बंद करने का निर्णय प्रायोगिक आधार पर लिया गया है. कोरोना के नियंत्रण में आने तक पुल बंद रखने का फैसला किया गया है. लेकिन अगर किसी को कोई आपात स्थिति में जाना है तो उससे पूछताछ के बाद जाने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुभाष ब्रिज, एलिसब्रिज, जमालपुर ब्रिज और अंबेडकर ब्रिज चालू है. लेकिन अचानक लिए गए इस फैसले से लोगों को परेशान जरुर कर दिया है.

गुजरात राज्य सरकार ने 26 अप्रैल से छोटे दुकान और व्यवसायों को शुरू करने की मंजूरी दे दी है. लेकिन राज्य के सभी कंटेन्टमेंट इलाकों में दुकानें और व्यवसाय शुरू करने की इजाजत नहीं दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/commendable-work-of-civil-hospital-for-muslim-patients-food-is-being-given-during-sehri-and-iftar/