Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो आतंकी ढेर, जारी है सर्च अभियान

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो आतंकी ढेर, जारी है सर्च अभियान

0
1043

उत्तरी कश्मीर के सोपोर के हरदशिवा गांव में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच होने वाले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों के हाथ गुप्त जानकारी लगी थी कि हरदशिवा गांव में कुछ आतंकी छिपे हैं जानकारी मिलने के बाद गांव की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया. लेकिन घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

सुरक्षाबलों के जवाबी फायरिंग में मौके पर ही दो आतंकी ढेर हो गए. अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है. और तलाशी अभियान जारी है. जबकि एहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. जबकि मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं.

गौरतलब हो कि इससे पहले मंगलवार को पुलवामा के बुंडज़ू इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. वहीं बुधवार को सोपोर में ही सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त ऑपेरशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठने के 4 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था.

पड़ोसी देश पाकिस्तान भारतीय सीमा में आतंकियों को घुसाने के लिए लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के तमाम मंसूबों पर सुरक्षाबल लगातार पानी फेर रहे हैं. जिसकी वजह से आतंकी संगठन से जुड़े लोग बौखला गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-highest-number-of-new-corona-cases-registered-in-a-day-418-deaths/