Gujarat Exclusive > गुजरात > उदयपुर हत्याकांड का गुजरात कनेक्शन, आरोपी के मोबाइल से मिला अहमदाबाद का नंबर

उदयपुर हत्याकांड का गुजरात कनेक्शन, आरोपी के मोबाइल से मिला अहमदाबाद का नंबर

0
293

अहमदाबाद: उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड में अहमदाबाद कनेक्शन सामने आया है. आरोपियों का पाकिस्तान से संबंध खुलने के बाद अब अहमदाबाद से भी कनेक्शन सामने आया है. कन्हैयालाल के हत्यारों के मोबाइल फोन से अहमदाबाद के सरखेज के युवक का नंबर मिला है. सरखेज युवक का नंबर मिलने के बाद स्थानीय एजेंसियां ​​सक्रिय हो गई हैं. उदयपुर हत्याकांड में सरखेज युवक की संलिप्तता की जांच शुरू कर दी गई है. गुजरात पुलिस निकट भविष्य में इस मामले का खुलासा कर सकती है.

पाकिस्तान कनेक्शन जानने के लिए आरोपियों के मोबाइल चेक किए गए

एनआईए समेत कई सुरक्षा एजेंसियां ​​उदयपुर हत्याकांड की जांच कर रही हैं. इस मामले में अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनके फोन और इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं. ताकि यह पता चल सके कि कराची स्थित दावत-ए-इस्लामी धार्मिक समूह कट्टरपंथी कार्यक्रम चला रहा था या नहीं. एजेंसियों के मुताबिक चार आरोपियों में एक जेईआई से जुड़ा था.

कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच के बाद जानकारी सामने आई है कि उदयपुर के दो मौलवियों ने रियासत हुसैन और अब्दुल रज्जाक ने हत्या के आरोपी मोहम्मद गौस को दावत-ए-इस्लामी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान भेजा था. वसीम अत्तारी और अख्तर रजा गौस भी पाकिस्तान गया था. तीनों फिलहाल एनआईए की हिरासत में हैं. सूत्रों के मुताबिक साजिश में दो मौलाना और दो वकील भी शामिल हैं और उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है. पता चला है कि आरोपी की एक बैठक हुई थी जिसमें रियाज ने टेलर कन्हैयालाल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

गौरतलब है कि सोमवार को उदयपुर के धनमंडी कस्बे में कन्हैया लाल की दुकान में दो लोग ग्राहक बनकर आए थे. जैसे ही कन्हैया ने एक के कपड़े का नाप लेने लगा इसी दौरान दूसरे ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी. हत्यारों ने घटना का एक वीडियो भी पोस्ट करते हुए कहा कि वे इस्लाम के अपमान का बदला लेना जारी रखेंगे. बाद में दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया गया है फिलहाल एनआईए मामले की जांच कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-in-charge-big-announcement/