Uddhav Thackeray अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम जब से बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया है तब से इस फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी किए जाने पर तंज कसा है. Uddhav Thackeray
सीएम उद्धव ने कहा कि आज विधानसभा में कहा कि अब तो मुझे लगता है कि हम एक भी मैच नहीं हारेंगे क्योंकि स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है. Uddhav Thackeray
यह भी पढ़ें: गुजरात में खेल-कूद के लिए सिर्फ 70 करोड़ आवंटित, राज्य कैसे बनेगा स्पोर्ट्स स्टेट?
ठाकरे ने कहा, ”वीर सावरकर को लेकर बीजेपी बहुत प्रेम दिखा रही है. सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के लिए दो बार केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया. मुझे बताइए क्यों नहीं दिया गया?” Uddhav Thackeray
उन्होंने आगे कहा कि सभी महापुरुषों को बीजेपी अपना बता रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल हो या सावरकर. उद्धव ठाकरे ने कहा,
”अब तो मुझे लगता है की हम एक भी मैच नहीं हारेंगे, क्योंकि स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी कर दिया गया है. हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा है, लेकिन उन्होंने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल दिया है.”
उन्होंने आगे कहा, ”हमें आपसे हिंदुत्व नहीं सीखना है.हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि औरंगाबाद का नाम हम समभाजी नगर करेंगे.”
राष्ट्रपति ने किया था स्टेडियम का उद्घाटन
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. वह आधिकारिक रूप से नवनिर्मित होने के बाद इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. स्टेडियम के उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था जहां गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. हालांकि एकाएक स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 4 मार्च से खेला जाएगा. इसके बाद पांच टी-20 मैचों की सीरीज भी यहीं दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी. Uddhav Thackeray