Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 6 मंत्रियों ने ली शपथ, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 6 मंत्रियों ने ली शपथ, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

0
429

महाराष्ट्र की राजनीति में नया इतिहास रचा गया है. एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण की है. मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए तीनों दलों के तमाम बड़े नेता पहुंचे हुए हैं.

6 मंत्रियों ने ली शपथ उद्धव ठाकरे के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है. इसके बाद एनसीपी कोटे से विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल को शपथ दिलाई गई. कांग्रेस के कोटे से बाला साहेब थोराट को शपथ दिलाई गई. थोराट महाराष्ट्र विधानसभा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. कांग्रेस के नितिन राउत को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दलों से 2-2 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है. शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में उद्धव ने शपथ ली है और वह ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं.

मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाले शपथ समारोह में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोग भी बड़ी संख्या में शिवाजी पार्क में पहुंचे. उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने की ख़ुशी में शिवसैनिकों ने जमकर आतिशबाज़ी की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य नेताओं ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सुप्रिया सुले, बाग़ी नेता अजीत पवार, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, केसी वेणुगोपाल, अभिषेक मनु सिंघवी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे, उद्योगपति अनिल अंबानी सहित कई प्रमुख लोग शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए शिवसेना ने बड़े स्तर पर तैयारियां की थीं. इससे पहले महाराष्ट्र में चार दिन तक जोरदार सियासी ड्रामा चला था जिसमें देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इस्तीफ़ा देना पड़ा था.