शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति, बिजनेस से लेकर फिल्मी दुनिया की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं.
विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के 36 दिन बाद सरकार का गठन हुआ है. उद्धव ठाकरे , ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री बने लेकिन राज्य की कमान संभालने वाले शिवसेना के वह तीसरे मुख्यमंत्र बने.
उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के कई मंत्रियों ने भी शपथ लिया.