Gujarat Exclusive > राजनीति > उद्धव ठाकरे के बयान पर CM शिंदे का पलटवार, कहा- रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया

उद्धव ठाकरे के बयान पर CM शिंदे का पलटवार, कहा- रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया

0
252

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आमने-सामने आ गए हैं. कल ठाकरे ने शिंदे पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि एक रिक्शा चालक को सरकार चलाने के लिए दे दिया गया है. इस बयान पर पलटवार करते हुए शिंदे ने कहा कि मैंने कहा है कि उस रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया क्योंकि ये सरकार सर्वसामान्य लोगों के लिए सरकार है, ये समाज के हर घटक को न्याय दिलाने वाली सरकार है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का हिन्दुत्व का जो मुद्दा है, हिन्दुत्व के जो विचार हैं, उनकी जो भूमिका है, उसे आगे ले जाने का फैसला हम लोगों ने किया है. हमारे लगभग 50 विधायक अगर एक साथ ऐसी भूमिका लेते हैं तो इसका कोई बड़ा कारण होगा, इसपर विचार करने की आवश्यकता थी. जनता को लगा था कि भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करती है लेकिन उन्होंने सभी देशवासियों को बता दिया है कि इन 50 लोगों ने एक हिन्दुत्व की भूमिका ली है, इनका एजेंडा हिन्दुत्व का है, विकास का है, इनका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने हमें समर्थन किया.

महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि मैंने कई बार चर्चा की कि महा विकास अघाडी में जो हम बैठे हैं इससे हमें फायदा नहीं हैं, नुकसान है. हमारे विधायक चिंतित हैं कि कल चुनाव कैसे लड़ें, नगर पंचायत चुनाव में हम 4 नंबर पर गए. मतलब सरकार का फायदा शिवसेना को नहीं हो रहा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस बड़े दिल से उपमुख्यमंत्री बन गए. लेकिन जब पार्टी का आदेश आता है तो पार्टी का आदेश मानते हैं वो और मेरे जैसे बालासाहेब के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री पद पर बैठा दिया. मैं PM मोदी का, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष को धन्यवाद करता हूं. जब हम चुनाव में जीतते हैं तो हमारे चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं की विकास को लेकर अपेक्षा होती है. लेकिन हमारे विधायक काम नहीं कर पा रहे थे, फंड की कमी थी. हमने इस बारे में हमारे वरिष्ठ से बात कि परन्तु हमे कामयाबी नहीं मिली. इसलिए हमारे 40-50 विधायकों ने ये भूमिका ली.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ajmer-dargah-khadim-arrested/