Gujarat Exclusive > राजनीति > उद्धव ठाकरे की होगी ताजपोशी, ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री होंगे उद्धव, शपथ ग्रहण कौन-कौन होंगे शामिल

उद्धव ठाकरे की होगी ताजपोशी, ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री होंगे उद्धव, शपथ ग्रहण कौन-कौन होंगे शामिल

0
666

दादर स्थित ऐतिहासिक शिवाजी पार्क आज शाम करीब पौने 7 बजे महाराष्ट्र में नए राजनीतिक युग का गवाह बनेगा. उद्धव के रूप में ठाकरे परिवार से पहली बार कोई सीएम पद की शपथ लेगा. यह मुमकिन हुआ है सियासत में एक दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाने वाली शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी के साथ आने से. उद्धव समेत तीनों पार्टियों से 2-2 नेता ही आज शपथ लेंगे लेकिन सबकी नजर अजित पवार पर होगी कि उन्हें कोई भूमिका मिलती है या नहीं. माना जा रहा है कि एनसीपी अजित को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहती थी लेकिन कांग्रेस के विरोध के बाद एनसीपी को अपना फैसला पीछे लेना पड़ा.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसे-किसे न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (आने की पुष्टि नहीं)

सोनिया गांधी (आने की पुष्टि नहीं)

मनमोहन सिंह

अरविंद केजरीवाल

ममता बनर्जी

एमके स्टालिन

कमलनाथ

भूपेश बघेल

राज ठाकरे

अशोक गहलोत

कैप्टन अमरिंदर सिंह

अखिलेश यादव

चंद्रबाबू नायडू

अजित पवार

शरद पवार

सुप्रिया सुले

 

कौन-कौन लेगा शपथ?

उद्धव ठाकरे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन उनके साथ ही एनसीपी और कांग्रेस की ओर से भी दो-दो मंत्री शपथ लेंगे. शिवसेना की तरफ से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण शपथ लेंगे.