खराब मौसम की वजह से जम्मू के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे जिनको बचा लिया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंच चुकी है.
माना जा रहा है कि सेना के विमान का दुर्घटना खराब मौसम की वजह से हुआ है. इस घटना में पायलट और सह-पायलट घायल हो गए है. पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ या पायलट ने क्रैश लैंडिंग की है.
घटना के बाद ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए है. मौके पर पहुंची राहत और बचाव की टीम ऑपरेशन चला रही है. डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा, “हमें सूचना मिली है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.”
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajasthan-congress-expected-big-change/