Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप से भारत में खलबली, फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाने की मांग

ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप से भारत में खलबली, फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाने की मांग

0
731

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार ( स्ट्रेन) सामने आने के बाद दुनिया भर के देश सतर्क हो गए हैं. यूरोपीय संघ के कई देश ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. UK flights canceled demand 

माना जा रहा है कि लापरवाही की वजह से कोरोना के नए रूप ने लंदन में दस्तक दे दिया है. इसलिए फ्रांस, जर्मनी नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और इटली ने ब्रिटेन की यात्रा पर रोक लगाने संबंधी घोषणा कर दी है.

वहीं कुछ देश ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगाने पर विचार कर रही है.

कोरोना के नए स्ट्रेन से चिंतित केजरीवाल और गहलोत UK flights canceled demand 

फ्रांस, जर्मनी नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और इटली के बाद भारत में भी ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगाने की मांग तेज हो गई है. UK flights canceled demand 

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर ट्वीट कर लिखा ” ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है.

ऐसे में भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए.”

ब्रिटेन की सभी उड़ानों को रद्द करने की मांग UK flights canceled demand 

वहीं इस मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर लिखा ” ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप की खबर चिंताजनक है. भारत सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

एक योजना तैयार करनी चाहिए ताकि यूके और अन्य यूरोपीय देशों से सभी उड़ानों पर तुरंत और प्रतिबंध लगाया जा सके.” UK flights canceled demand 

गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना का नया रूप VUI-202012/01 मिला है. माना जा रहा है कि इस नए रूप के सामने आने के बाद देश-विदेश के विज्ञान जगत में हलचल मच गई है.

एक ही दिन में नए स्ट्रेन के 35 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है. UK flights canceled demand 

हालांकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो साबित करे कि वायरस का नया प्रकार अधिक घातक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना के इस नए स्ट्रेन पर अध्ययन किया जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/puri-surat-express-accident/