कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बड़ा फैसला किया.
जॉनसन ने एक बार फिर से ब्रिटेन में लॉकडाउन लगाने का किया ऐलान किया है. Uk lockdown
लॉकडाउन लागू करने का ऐलान करते हुए जॉनसन ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ जारी लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के लिए मध्य फरवरी तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
ब्रिटेन में लागू की गई तालाबंदी
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते आंतक के बीच कल रात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देशवासियों को संबोधित किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश नए स्ट्रेन की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. नए मामलों की वजह से अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है.
जिस तरीके से नए मामले बढ़ते जा रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमें और कड़ी मेहनत करनी होगी.
भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या 58 Uk lockdown
देश में कोरोना के नए मामलों में जहां एक तरफ बीते कुछ दिनों से भारी कमी दर्ज की जा रही है वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में भी दस्तक दे चुका है.
नए स्ट्रेन से संक्रमित नए मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 20 और नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की कुल संख्या 58 पर पहुंच गई है.
मिल रही जानकारी के अनुसार आज मिलने वाले तमाम नए मामले पुणे के लैब में मिले हैं. Uk lockdown
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मामला सामने आने के बाद दुनियाभर के वैज्ञानिक हरकत में आ गए. यूरोपीय संघ के कई देश ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी.
बावजूद इसके अबतक 16 देशों में नया स्ट्रेन दस्तक दे चुका है. यह नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा मौजूदा कोरोना वायरस से घातक है. Uk lockdown
कोरोने के नए प्रकार की जानकारी सामने आने के बाद पूरी दुनिया में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-new-strain/