Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ब्रिटेन जाने वाले भारतीय यात्रियों को अब क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा

ब्रिटेन जाने वाले भारतीय यात्रियों को अब क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा

0
850

ब्रिटिश सरकार ने फैसला किया कि जिन भारतीयों ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हैं. उनको अब ब्रिटेन आने पर क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा. इसके अलावा, जिन भारतीयों ने ब्रिटिश सरकार द्वारा अनुमोदित वैक्सीन की दोनों खुराकें ली है उनको भी क्वारंटाइन में रहने की आवश्यकता नहीं है. यूके अब भारत में बने कोविशील्ड को नए यात्रा नियमों में मान्यता दे दी है.

भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स एलिस ने ब्रिटेन द्वारा यात्रा नियमों में किए गए बदलावों के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि भारत से ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों पर कोई क्वारंटाइन नियम लागू नहीं होगा. यात्री कोविशील्ड या यूके द्वारा अनुमोदित टीका लगवा चुके हो. यह नियम 11 अक्टूबर से लागू होगा. एलेक्स ने आगे कहा कि पिछले कुछ माह से भारत सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद.

 

गौरतलब है कि भारत और ब्रिटेन इस मुद्दे पर लगभग एक महीने से आमने-सामने थे, लेकिन हालिया घोषणा के साथ विवाद खत्म होता दिख रहा है. ब्रिटेन ने इससे पहले भारत सहित कई देशों की सूची जारी की थी, जहां के नागरिकों को ब्रिटेन पहुंचने के बाद 10 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया था. भले ही वह टीके की दोनों खुराक ले चुके हों.

इससे पहले भारत सरकार ने टीका नीति को लेकर भारत ने ब्रिटेन को चेतावनी दी थी. विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने कहा था कि अगर ब्रिटेन सरकार भारत की चिंताओं का समाधान नहीं करेगी तो ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए भी वैसे ही कदम उठाये जाएंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-189/