Gujarat Exclusive > गुजरात > यूक्रेन-रूस युद्ध: 27 और गुजराती छात्र पहुंचे गांधीनगर, अभिभावकों को राहत

यूक्रेन-रूस युद्ध: 27 और गुजराती छात्र पहुंचे गांधीनगर, अभिभावकों को राहत

0
523

गांधीनगर: ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से चौथी फ्लाइट में 194 भारतीयों को लाया गया था. जिसके तहत गुजरात के 27 छात्रों की वापसी हुई है. गुजराती छात्र आज सुबह गांधीनगर सर्किट हाउस पहुंचे. गौरतलब है कि पांचवी फ्लाइट भी आज भारत आ चुकी है, जिसमें अन्य गुजराती छात्रों के भी आने की उम्मीद है.

यूक्रेन से लौटे छात्रों को आज दिल्ली से विशेष बस में गांधीनगर लाया गया. गुजरात लौटने वाले छात्रों का मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और शिक्षा मंत्री जीतू वाघन ने स्वागत किया है. सर्किट हाउस पहुंचने के बाद इन छात्रों का स्वागत किया गया उसके बाद उनके घर भेज दिया गया.

गांधीनगर आने के बाद सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया जाएगा. इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री ने छात्रों और उनके परिवारों से मुलाकात की. लगभग 100 गुजराती छात्र आज लौटे हैं. अब तक 4 फ्लाइट से 907 छात्र लौट चुके हैं.

गुजरात सरकार ने इन युवाओं के साथ-साथ उनके परिवारों और रिश्तेदारों को जानकारी देने के लिए सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक एक हेल्पलाइन शुरू की है. हेल्पलाइन नंबर – 079- 232- 38278 या फिर ईमेल – [email protected] पर राज्य के नागरिक यूक्रेन में फंसे अपने रिश्तेदारों की जानकारी दे सकते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/russia-war-pm-modi-convenes-high-level-meeting/