Gujarat Exclusive > गुजरात > यूक्रेन और रूस के बीच स्थिति तनावपूर्ण, 3 हजार गुजराती छात्रों को सता रहा युद्ध का डर

यूक्रेन और रूस के बीच स्थिति तनावपूर्ण, 3 हजार गुजराती छात्रों को सता रहा युद्ध का डर

0
634

वडोदरा: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन में पढ़ रहे 18,000 से अधिक भारतीय छात्र तनाव के बीच फंस गए हैं. दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव की जानकारी सामने आने के बाद अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. यूक्रेन के विश्वविद्यालयों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों में जबरदस्त क्रेज है. हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन जाते हैं. यूक्रेन और रूस के बीच संभावित युद्ध ने गुजराती छात्रों को भी प्रभावित किया है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के तनावपूर्ण स्थिति में भारतीय छात्र फंस गए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार गुजरात के तीन हजार से ज्यादा छात्र यूक्रेन में पढ़ रहे हैं. गुजराती छात्रों के माता-पिता चिंतित हैं क्योंकि रूस और यूक्रेन युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. संभावित युद्ध के कारण उड़ान का किराया भी आसमान छू गया है. अभिभावकों की ओर से सरकार से बच्चों को वापस लाने में मदद की मांग की जा रही है. गुजराती छात्रों का परिवार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी परेशानी से अवगत कराएगा. आपको बता दें कि एक फ्लाइट का किराया जो आमतौर पर 20 हजार होता है अब एक लाख रुपए है.

वडोदरा समेत गुजरात के काफी छात्र यूक्रेन के कॉलेजों में पढ़ रहे हैं. यूक्रेन के चेरनीवेस्टी में मौजूद बुकोवेनियन स्टेट मेडिकल कॉलेज में भारी संख्या में गुजराती छात्र पढ़ाई कर रही है. एक निजी स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हेतल मेहता की पुत्री विश्व मेहता भी वहां पढ़ रही है.

इस मामले को लेकर गुजराती छात्रों का परिवार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से जल्द मुलाकात कर आवेदन पत्र देगा. वडोदरा के अभिभावकों का कहना है कि एयरलाइंस ने टिकट की कीमतें काफी बढ़ा दी है. इसलिए सरकार हमारे बच्चों को वापस लाने में हमारी मदद करे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-may-visit-gujarat/