Gujarat Exclusive > देश-विदेश > UN में पाक ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा, कहा- युद्ध कोई विकल्प नहीं, बातचीत से निकले हल

UN में पाक ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा, कहा- युद्ध कोई विकल्प नहीं, बातचीत से निकले हल

0
52

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जहां एक तरफ पाकिस्तान में आए बाढ़ का उल्लेख किया और कश्मीर का मुद्दा उठाया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 1500 से अधिक लोग जिनमें 400 से अधिक बच्चे शामिल हैं वे बाढ़ में इस दुनिया से चले गए हैं. इससे कहीं अधिक बीमारी और कुपोषण से खतरे में हैं. जैसा कि हम बोलते हैं, लाखों जलवायु प्रवासी अभी भी अपने तंबू लगाने के लिए सूखी जमीन की तलाश कर रहे हैं.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत को रचनात्मक जुड़ाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए विश्वसनीय कदम उठाने चाहिए. हम पड़ोसी हैं और हमेशा के लिए हैं, चुनाव हमारा है कि हम शांति से रहें या एक-दूसरे से लड़ते रहें. 1947 के बाद से हमने 3 युद्ध किए हैं और इसके परिणामस्वरूप दोनों तरफ केवल दुख, गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है. अब यह हम पर निर्भर है कि हम अपने मतभेदों, अपनी समस्याओं और अपने मुद्दों को शांतिपूर्ण बातचीत और चर्चा के माध्यम से हल करें.

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि भारत इस संदेश को समझे कि दोनों देश एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. युद्ध कोई विकल्प नहीं है, केवल शांतिपूर्ण संवाद ही मुद्दों को हल कर सकता है ताकि आने वाले समय में दुनिया और अधिक शांतिपूर्ण हो जाए.

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांति चाहते हैं. दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता हालांकि जम्मू-कश्मीर विवाद के न्यायसंगत और स्थायी समाधान पर निर्भर है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tejashwi-yadav-amit-shah-counterattack/