Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कश्मीर पर फिर घिरा पाकिस्तान, आतंकवाद पर भारत ने सुनाई खरी-खरी

कश्मीर पर फिर घिरा पाकिस्तान, आतंकवाद पर भारत ने सुनाई खरी-खरी

0
1001

न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा पर मुंह को खानी पड़ी है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र में जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई. इतना ही नहीं भारत ने पाक पर संयुक्त राष्ट्र के मंच का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

आज सुबह इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. इमरान ने अपने संबोधन में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है और कश्मीर विवाद का समाधान लेकिन दक्षिण एशिया में शांति तभी आएगी, जब जम्मू-कश्मीर विवाद का हल होगा.

संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के नेता ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का झूठ फैलाने के लिए इस्तेमाल किया है, और मेरे देश के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार किया”. वह अपने देश की स्थिति से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है जहां आतंकवादी फ्री पास का आनंद लेते हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है.

स्नेहा दुबे ने आगे कहा कि पाकिस्तान खुलेआम आतंकवादियों का समर्थन करने और उन्हें हथियार उपलब्ध कराने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. भारत ने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का मेजबानी करने का पाकिस्तान का अपमानजनक रिकॉर्ड है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा था और रहेगा. इसमें वे इलाके भी शामिल हैं जो पाकिस्तान के कब्जे में हैं. हम पाकिस्तान से उन सभी अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों को तुरंत खाली करने का आह्वान करते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jaipur-road-accident-6-death/