Gujarat Exclusive > गुजरात > ऊना नगरपालिका अध्यक्ष और पूर्व विधायक पर अज्ञात लोगों ने की फायरिंग, 3 लोग घायल

ऊना नगरपालिका अध्यक्ष और पूर्व विधायक पर अज्ञात लोगों ने की फायरिंग, 3 लोग घायल

0
1306

ऊना नगर पालिका के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व विधायक के.सी राठौर दो अज्ञात लोगों ने की फायरिंग की जिसके बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने नगर पालिका अध्यक्ष के. सी राठौर पर गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए. इस घटना में के. सी राठौर सहित तीन लोगों की गोली लगी है. इन तीनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

के. सी राठौर को इलाज के लिए राजकोट के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए थे इन्हीं लोगों ने गोली चलाई थी. गौरतलब हो कि के. सी राठौर 2007 से 2012 तक विधायक रह चुके है.

हालांकि गोलीबारी में घायल एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिक लोगों की भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मिली गोलियों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dhanvantari-rath-became-a-boon-in-ahmedabad-74-thousand-patients-benefited-in-10-days/