Gujarat Exclusive > यूथ > मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं तो सुशांत मामले की UN और CIA से करवा सकते हैं जांच: संजय राउत

मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं तो सुशांत मामले की UN और CIA से करवा सकते हैं जांच: संजय राउत

0
868

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.

मुंबई और बिहार पुलिस के आमने-सामने आ जाने के बाद एक बार फिर सुशांत सिंह आत्महत्या का मामला नया मोड़ ले रहा है.

दरअसल शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि वह हमारे बेटे की तरह हैं.

इसलिए हमारी पार्टी भी जानना चाहती है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत या आत्महत्या के पीछे की असल वजह क्या है.

सुशांत मेरे बेटे की तरह-संजय राउत 

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि उनके परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है.

मुंबई पुलिस की जांच में ‘राजनीतिक’ हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर आपको मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है तो सीबीआई के पास जाएं. संयुक्त राष्ट्र और सीआईए से भी संपर्क कर जांच की मांग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार डीजीपी ने मुंबई पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- उनकी मंशा नहीं साफ

मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया 

उन्होंने कहा कि मैंने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों को धैर्य रखने के लिए कहा था. लेकिन मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर ऐसा दिखाया गया जैसे मैं उनके परिवार को धमकी दे रहा हूं.

राउत ने कहा कि बॉलीवुड मुंबई का ही परिवार है. इसलिए वह मेरे बेटे जैसा था.

धमकी के बाद नरम पड़े राउत 

गौरतलब है कि राउत इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने दूसरी शादी की थी. राउत के इस बयान की खूब आलोचना हुई थी.

जिसके बाद सुशांत के रिश्तेदार और भाजपा के विधायक नीरज कुमार सिंह के वकील ने उनके हालिया बयानों को लेकर मांफी मांगने के लिए 48 घंटे का समय दिया था.

उनके इस धमकी के बाद राउत के बोल बदल गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cbi-register-case-against-rhea/