Gujarat Exclusive > यूथ > घंटी बजने के साथ होती थी जिसकी एंट्री, उस अंडरटेकर ने लिया WWE से संन्यास

घंटी बजने के साथ होती थी जिसकी एंट्री, उस अंडरटेकर ने लिया WWE से संन्यास

0
569

80 और 90 के दशक के सबसे बड़े पेशवर रेसलर अंडरटेकर ने संन्यास ले लिया है. अंडरटेकर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री के आखिरी एपिसोड में फैंस को बताया कि उनका रिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं है. अंडरटेकर ने करीब तीन दशक तक रिंग पर राज किया। डेडमैन के नाम से मशहूर अंडरटेकर का स्टाइल उनके फैंस को काफी पसंद आता था. वह अपनी खतरनाक दिखने वाली आंखों और घंटी बजने के साथ होने वाली एंट्री के लिए खासे मशहूर रहे.

कभी मरकर जिंदा होने वाले अंडरटेकर की आपने ऐसी कई एपिसोड देखे होंगे. इस दौरान अंडरटेकर ताबूत में आते थे और अचानक वह मरकर जिंदा हो जाते. WWE के कार्ड गेम में अंडरटेकर की बहुत वैल्यू होती. अब अंडरटेकर ने करीब 3 दशक बाद WE की रिंग को अलविदा कह दिया है.

अंडरटेकर का आखिरी मैच रेसलमानिया 36 में था. इस मुकाबले में उनकी भिड़ंत एजे स्टाइल्स के खिलाफ थी. अंडरटेकर ने इस मैच में जीत हासिल की थी. अंडरटेकर का मानना है कि उन्होंने तीन दशक के अपने करियर को जीत के साथ खत्म कर सही फैसला किया है.

टेकर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में कहा, वह मैच मेरे करियर का आखिरी मैच था. अगर डब्ल्यूडबल्यू के चेयरमैन विंस कहेंगे तो क्या वह वापस आएंगे, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, यह तो केवल समय ही बता पाएगा. अगर कोई आपात स्थिति होती है तो मैं इस बारे में सोच सकता हूं लेकिन फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है.

1990 में पहली बार अंडरटेकर ने WWE में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शुरुआत में ही आने के बाद तबके स्टार हल्क होगन को हराया था. रेसलमानिया में उनका रेकॉर्ड (25-2) का रहा है. दो दशक तक उनका 21-0 का रेकॉर्ड बनाया था. WWE ने अंडरटेकर के इस फैसले का स्वागत किया है और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-jagannath-rath-yatra-news/