Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार से पहले, पीएम आवास पर आज बड़ी बैठक

केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार से पहले, पीएम आवास पर आज बड़ी बैठक

0
1012

19 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की खबर तेज हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार अगले दो या तीन दिनों में मंत्रिमंडल में विस्तार कर दिया जाएगा. मंत्री बनने वाले कुछ संभावित नेता दिल्ली में डटे हुए हैं और कुछ लोग दिल्ली जाने के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में विस्तार से पहले आज शाम एक बड़ी बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावे कई अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हो सकते हैं. Union Cabinet Expansion

अगले दो दिनों में हो सकता है मंत्रिमंडल में विस्तार Union Cabinet Expansion

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मंत्रिमंडल में विस्तार किया जा रहा है. इतना ही नहीं मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कई केंद्रीय मंत्रियों के पास कई विभाग हैं उनके बोझ को कम करके नए लोगों को जिम्मेदारी दी जा सकती है. जानकारी ऐसी भी मिल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रमंडल में शामिल कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी कर सकते हैं. क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण को भी संतुलित करने की कोशिश की जाएगी. Union Cabinet Expansion

फोन कर नेताओं को दिल्ली बुलाया गया 

केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन-कौन से नए चेहरों को जिम्मेदारी दी जाएगी इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. लेकिन जिन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा उनको फोन दिल्ली आने की जानकारी दे दी गई है. Union Cabinet Expansion

मध्य प्रदेश में पिछले साल कांग्रेस की सरकार की गिरने में अहम भूमिका अदा करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ा इनाम मिल सकता है. सिंधिया को दिल्ली बुलाया गया है. असम के पूर्व मुख्यमत्री सर्बानंद सोनोवाल जो BJP को असम में जीत दिलवाने के बाद स्वेच्छा से मुख्यमंत्री पद हिमंत बिस्वा सरमा के लिए त्याग दिया था. उनको भी केंद्रीय सरकार में शामिल किए जाने की संभावना है. वह गुवाहाटी से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. Union Cabinet Expansion

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-cm-accused-encounter/