Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लखीमपुर खीरी हिंसा: सवाल पूछने से भड़के अजय मिश्रा टेनी, पत्रकारों पर की गालियों की बौछार

लखीमपुर खीरी हिंसा: सवाल पूछने से भड़के अजय मिश्रा टेनी, पत्रकारों पर की गालियों की बौछार

0
633

लखीमपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से उनके बेटे आशीष मिश्रा जो फिलहाल जेल में बंद हैं. एसआईटी के नए खुलासे को लेकर सवाल किया तो वह भड़क गए. मंत्री ने वहां मौजूद पत्रकार का माइक पकड़ लिया और गालियों को बौछार लगा दी. इतना ही नहीं टेनी ने पत्रकारों को चोर करार दिया.

मंत्री उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे. इसी दौरान एक पत्रकार ने उनके बेटे आशीष मिश्रा पर लगे नए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने गुस्से में कहा कि इस तरीके के बेवकूफी भरे सवाल मत पूछना… दिमाग खराब हो गया है क्या? इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री मिश्रा एक अन्य पत्रकार का माइक छीनते हुए भी नजर आए.

इससे पहले लखीमपुर खीरी कांड में किसानों पर हमला एक साजिश का हिस्सा था. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने यह जानकारी दी थी. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्य आरोपी हैं. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने जज को पत्र लिखकर आशीष मिश्रा पर लगे आरोपों में सुधार की मांग की है. आशीष मिश्रा और अन्य पहले से ही इस मामले में हत्या और साजिश के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

क्या है पूरी घटना?

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने शनिवार रात केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था. आशीष पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों को कुचलने वाली एक गाड़ी में सवार होने का आरोप है. हादसे में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-head-clerk-exam-paper-leak/