उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उससे पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. किसानों ने इस हिंसा के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता वह अपने परिजनों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर की घटना पर दुख जताया. सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी. मिल रही जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की दुखद मृत्यु हुई है. हमारे तीन कार्यकर्ता और ड्राइवर मारा गया है. हम इसके खिलाफ एफआईआर कराएंगे, इसमें शामिल सभी लोगों पर धारा 302 का केस लगाया जाएगा. उन्होंने गाड़ियों को सड़क से नीचे खाई में धक्का दिया. उन्होंने गाड़ियों में आग लगाई, तोड़फोड़ की. मेरा बेटा कार्यक्रम खत्म होने तक वहीं(कार्यक्रम स्थल) था, उन्होंने जिस तरह से घटनाएं की हैं अगर मेरा बेटा वहां(घटनास्थल पर) होता तो वो उसकी भी पीटकर हत्या कर देते.
लखीमपुर खीरी की घटना पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि किसानों के बीच छुपे हुए कुछ उपद्रवी तत्वों ने उनकी (भाजपा कार्यकर्ताओं) गाड़ियों पर पथराव किया, लाठी-डंडे से वार करने शुरू किए. फिर उन्हें खींचकर लाठी-डंडों और तलवारों से मारापीटा, इसके वीडियो भी हमारे पास हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-186/